पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हुई स्थगित

भोपाल। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 4000 पदों पर भर्ती के लिए 6 अप्रैल 2021 से शुरू होने जा रही लिखित परीक्षा स्थगित कर दी है। राज्य के कुछ जिलों में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के चलते यह फैसला लिया गया है।

इस भर्ती के लिए करीब 10 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। परीक्षा ऐसे समय पर टाली गई है जब परीक्षार्थियों को अपने एडमिट कार्ड का इंतजार था। एमपीपीईबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर नोटिस जारी कर कहा है कि परीक्षा की नई तिथि के बारे में सूचना जल्द ही दी जाएगी।

एमपीपीईबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर कहा, ‘पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा (पीसीआरटी) वर्ष 2020 का आयोजन दिनांक 06 अप्रेल 2021 से प्रारम्भ किया जाना था। वर्तमान में कोविड-19 महामारी प्रदेश में पुनः तेजी से फैलने के कारण एवं शासन द्वारा प्रदेश के कई प्रमुख स्थानों में रात्रि कर्फ्यू लगाने व महामारी से रोकथाम हेतु जनमानस में सावधानियों हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं एवं कई जिलों में आवागमन पश्चात् गृह नगर आने पर होम क्वारंटाइन के आदेश भी जारी किए गए हैं। उपरोक्त वर्तमान परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए उक्त परीक्षा की परीक्षा तिथि में वृद्धि की जाती है। उक्त परीक्षा की सम्भावित नवीन तिथि शीघ्र घोषित की जावेगी।’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.