मध्यप्रदेश— कोरोना टीका के नाम पर ठगी, किया सतर्क
भोपाल। कोराना काल में सायबर फर्जीवाड़ा कई गुना अधिक बढ गया है। तकनीक में माहिर लोग बडी— बडी ठगी को अंजाम दे रहे हैं। प्रदेश में कोरोना टीका के नाम पर भी ठगी हो रही है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को दिशा-निर्देश भेजकर सतर्क रहने को कहा गया है।
पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर कहा गया है कि टीकाकरण को लेकर आजकल फर्जीवाड़ा जोरों पर है। ऐसे में सभी पुलिसकर्मी सावधान रहें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ भी साझा न करें। साथ ही किसी भी अज्ञात व्यक्ति या नंबर से भेजे जाने लिंक पर जाकर वेरिफिकेशन न करें।
जानकारी के अनुसार रीवा में कोरोना टीकाकरण के नाम पर एक पुलिसकर्मी के खाते से तीन लाख उड़ा दिए गए। रीवा जिले में एक कांस्टेबल के मोबाइल पर कोरोना के टीके के सेकंड डोज के लिए अज्ञात मोबाइल नंबर से फर्जी लिंक भेज कर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस करने के लिए कहा गया। जब पुलिसकर्मी ने उस लिंक पर क्लिक किया और उसके खाते से तीन लाख रुपये उड़ गए। पुलिसकर्मी से हुई ठगी का पता नहीं चल सका है। ऐसे में प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने पत्र लिखकर सभी को सतर्क रहने की अपील की है।