मुख्यमंत्री को विशेषांक भेंट
—अशोक मनवानी—
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को साप्ताहिक बुंदेली बौछार समाचारपत्र के विशेषांक की प्रति भेंट की गई। समाचार पत्र के संपादक सचिन चौधरी और सहयोगी देवदत्त दुबे ने अखबार की प्रति सौंपी। मुख्यमंत्री चौहान ने अखबार में बुंदेलखंड की आंचलिक संस्कृति से संबंधित सामग्री के प्रकाशन की प्रशंसा की।