विवादों में है तैंदोनी पर बन रहे पुल की गुणवत्ता

—देवेश ठाकुर जीसाहब—
मो—6260074471
subhchoupal@gmail.com
पांजरा विजयसिंह(बरेली—रायसेन)। तैंदोनी नदी पर पांजरा विजयसिंह और प्रोहित पिपरिया के बीच कुब्जा संगम के पास बन रहे बॉक्स टाइप पुल की गुणवत्ता को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। करीब 444 लाख रुपए की लागत के इस पुल का निर्माण मध्यप्रदेश राज्य सेतु निर्माण निगम द्वारा कराया जा रहा है।

सरकारी निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और जनता को जानकारी की दृष्टि से किसी भी निर्माण कार्य के बारे में मुख्य जानकारी प्रदर्शित करने वाला बोर्ड निर्माण कार्य के आसपास लगाए जाने संबंधी निर्देश हैं। कई बार पहुंचने के बाद भी यह संवाददाता इस पुल के संबंध में कोई जानकारी जुटाने में सफल नहीं हो सका। यहां कोई जिम्मेदार मिलता ही नहीं है, जो कुछ जानकारी दे सके। बताया गया है कि पुल के निर्माण का ठेका भोपाल की कपूरा कंस्ट्रक्शन कंपनी के पास है।

इधर पुल के काम की शुरुआत देखकर ही आसपास के गांवों के लोग भडक रहे हैं। इनका कहना है कि पुल निर्माण में न तो निर्धारित मात्रा में सामग्री का उपयोग किया जा रहा है और न ही गुणवत्ता का कोई ध्यान रखा जा रहा। ग्रामीणों को चिंता इस बात की है कि गुणवत्ता के अभाव में पुल अधिक समय टिक नहीं पाएगा और फिर आसपास के गांवों के लोगों को परेशान होना पडेगा। लोगों ने आरोप लगाए कि विभाग ने पुल का निर्माण डीपीआर के मुताबिक न कराकर ठेकेदार की मर्जी पर छोड रखा है।

इस संबंध में ‘शुभ चौपाल’ ने सेतु निर्माण निगम के अनुविभागीय अधिकारी आरपी श्रीवास्तव से चर्चा की तो उन्होने कहा कि पुल का निर्माण डीपीआर के अनुसार ही होगा। वे स्वयं इसका निरीक्षण करेंगे और आवश्यक निर्देश भी देंगे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.