सिबिल का न करें अनधिकृत उपयोग, दी गई चेतावनी
—तुलसी धाकड—
बरेली—रायसेन। कोई भी ऋण स्वीकृत करने से पहले बैंक अथवा फाइनेंस कंपनी द्वारा आपके सिबिल स्कोर CIBIL SCORE की जांच की जाती है। यह ऋण आवेदन की प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा है। यह केवल अधिकृत बैंक अथवा कंपनी ही कर सकती है। क्षेत्र में कई प्रायवेट माइक्रो फाइनेंस कंपनी ग्राहकों को सिबिल स्कोर अथवा सिबिल रिपोर्ट अपने स्तर से उपलब्ध करा रही हैं। यह कानून का उल्लंघन है। सिबिल का अनधिकृत उपयोग नहीं किया जा सकता।
दरअसल, सिबिल स्कोर उपलब्ध कराने वाली कंपनी ट्रांसयूनियन सिबिल भारत की अग्रणी क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनी है और यह दुनिया भर में ग्राहकों की जानकारियों का विशालतम संग्रह रखने वाली कंपनियों में एक है। कंपनी बताती है, ‘हमारे पास सभी अग्रणी बैंकों, वित्तीय संस्थानों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और हाउसिंग फायनांस कंपनियों सहित 2,400 से अधिक सदस्य हैं और हम 550 मिलियन से अधिक व्यक्तियों और व्यवसायों के क्रेडिट रेकॉर्ड्स रखते हैं। हमारा मिशन है, ऐसी जानकारी से जुडे समाधान निर्मित करना जिसकी बदौलत व्यवसाय बढने में सक्षम हों और ग्राहकों को तेज, सस्ती क्रेडिट और अन्य सेवाओं तक पहुँच प्रदान हो।’
कंपपनी बताती है कि लाखों कर्जदारों के क्रेडिट इतिहासों के बारे में जानकारी जुटाते, विश्लेषण करते और प्रदान करते हुए, हम अधिक शुद्धता के साथ अपने सदस्यों को रणनीतियाँ बनाने की क्षमता प्रदान करते हैं। हम अपने ग्राहकों की बदलती जरूरतों को समझते हैं और ऐसे समाधान निर्मित करते हैं जो उनको कुछ नया और विकास करने में उनकी मदद करते हैं तथा साथ ही साथ पुन:निवेश करके फलने फूलने के अपने खुद के मौके निर्मित करते हैं।
हमारी पहल के कारण पिछले दशक में लेंडिंग में बढोतरी करने में मदद मिली है। हम सभी क्षेत्रों में सामग्री, जानकारी, उत्पाद और समाधान में निवेश करना जारी रखेंगे। हम आर्थिक साक्षरता, समावेशन और सुरक्षा बढाने के राष्ट्रीय प्रयास में साझेदार बनने के लिए वचनबद्ध हैं।
मिल रही जानकारी के अनुसार कई प्रायवेट फाइनेंस कंपनी ग्राहकों को अनधिकृत जानकारी उपलब्ध करा रही हैं। ऐसी कंपनियों और जन सामान्य की जानकारी के लिए ट्रांसयूनियन सिबिल लिमिटेड द्वारा सार्वजनिक सूचना भी प्रकाशित कराई जा चुकी है।