मध्यप्रदेश—मुख्यमंत्री शिवराज ने भी नि:शुल्क वैक्सीन देने का किया वादा, गरमाई सियासत
भोपाल। कोरोना विषाणु के संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में अभी तक कोई वैक्सीन आ नहीं पाई है, लेकिन चुनावी मौसम में इसे जनता को नि:शुल्क उपलब्ध कराने का वादा करने की होड़ मच गई है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी के बाद अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि जैसे ही देश में कोई कोरोना वैक्सीन आएगी उसे प्रदेश के लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में भी ऐसा ही वादा किया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा— ‘मेरे प्रदेशवासियो, कोविड-19 से आपको बचाने के लिए हमने अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं। आज यह पूरी तरह से नियंत्रित है। भारत में कोरोना से बचाव की वैक्सीन तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है। देश में जैसे ही कोई वैक्सीन तैयार होगी मध्यप्रदेश के प्रत्येक नागरिक को वह मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी।’ वैक्सीन को लेकर हो रही घोषणाओं पर सियासत भी शुरू हो गई है।