मध्यप्रदेश— शनिवार को नगरीय निकाय चुनावों की घोषणा के संकेत
भोपाल। इस बात के प्रबल संकेत मिले हैं कि मध्य प्रदेश में नगरीय निकायों के चुनावों का कार्यक्रम शनिवार 13 मार्च को घोषित हो सकता है। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शुक्रवार का मिशन नगरोदय कार्यक्रम में नगरीय निकायों के लिए सौगातों की बौछार नगरीय क्षेत्रों के मतदाताओं को रिझाने का बहुत बडा प्रयास है। इसमें लगभग 3300 करोड़ रुपये के विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में हितलाभ वितरण और नगरीय निकायों में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं शिलान्यास शामिल है।