पश्चिम बंगाल— तृणमूल कांग्रेस के आरोप पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब

कोलकाता— नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले को लेकर उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए हैं। शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय आयोग से मिलने की भी तैयारी में है। उससे पहले चुनाव आयोग की तरफ से तृणमूल कांग्रेस के आरोपों पर जवाब आया है। आयोग ने कहा है कि यह पूरी तरह से गलत आरोप है कि आयोग ने चुनाव कराने के लिए पूरी कानून-व्यवस्था को अपने कब्जे में कर लिया है।

तृणमूल कांग्रेस ने नंदीग्राम में चुनाव प्रचार मुहिम के दौरान घायल हुईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रहने पर निर्वाचन आयोग की बृहस्पतिवार को निंदा की और कहा कि आयोग जिम्मेदारी से नहीं बच सकता, क्योंकि विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद वही कानून-व्यवस्था की स्थिति के लिए जिम्मेदार है।

तृणमूल के प्रतिनिधि मंडल ने कोलकाता में आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद निर्वाचन आयोग पर भाजपा नेताओं के ‘आदेशानुसार’ काम करने का आरोप लगाया और कहा कि ‘बनर्जी पर हमला हो सकने की रिपोर्ट के बावजूद निर्वाचन आयोग ने कुछ नहीं किया।’

तृणमूल के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति अच्छी थी, लेकिन चुनावों की घोषणा के बाद कानून-व्यवस्था ईसी (निर्वाचन आयोग) की जिम्मेदारी बन गई।’ उन्होंने कहा, ‘ईसी ने राज्य पुलिस के डीजीपी को हटा दिया और अगले ही दिन उन पर(बनर्जी) हमला हो गया।’ चटर्जी ने दावा किया कि वरिष्ठ भाजपा नेताओं के कई बयानों से ये संकेत मिले थे कि बनर्जी पर हमला हो सकता है और ‘ये जानकारियां होने के बावजूद मुख्यमंत्री को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई।’ उन्होंने कहा, ‘जब ईसी प्रशासन का प्रभारी है, तो ममता बनर्जी पर हमले की जिम्मेदारी कौन लेगा? ईसी को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी होगी।’

इधर, चुनाव आयोग का कहना है कि यह वास्तव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस मामले में तुरंत पूछताछ करने की आवश्यकता है। चुनाव आयोग ने नंदीग्राम घटना पर टीएमसी के पत्र का जवाब दिया है। आयोग ने कहा है कि यह पूरी तरह से गलत आरोप है कि आयोग ने चुनाव कराने के लिए पूरी कानून-व्यवस्था को अपने कब्जे में कर लिया है।

इधर, ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में कथित तौर पर हुए हमले से जुड़ी चिंताओं को लेकर शुक्रवार को पार्टी का एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करेगा। पार्टी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि संसद के दोनों सदनों के तृणमूल कांग्रेस के छह सांसदों के इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचने की संभावना है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान चार-पांच लोगों ने उन्हें धक्का दिया, जिसके कारण वह जमीन पर गिर गईं और उन्हें चोट लगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.