ग्वालियर— केबिन में टीआई ने की महिला से छेड़छाड़, हो गए निलंबित

ग्वालियर। यहां कंपू थाना प्रभारी केएन त्रिपाठी पर बुधवार रात महिला थाना में महिला से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। टीआई ने महिला को अपने केबिन में बुलाकर उसे पकड़ लिया। चार दिन से टीआई लगातार महिला को वॉट्सऐप कॉल व चैट कर मिलने बुला रहा था। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से टीआई को निलंबित कर दिया है।

इस संबंध में प्राप्त विवरण के अनुसार 18 अक्टूबर रविवार को कंपू पुलिस ने जेएएच के पास से एक युवक को स्कूटर पर खड़े होकर शराब पीते पकड़ा था। युवक की पत्नी के थाना पहुंचने पर युवक को तो छोड़ दिया, लेकिन स्कूटर रख लिया। वह महिला, पीड़िता से परिचित थी। इस पर वह थाना में बात करने उसे ले गई। जब पीड़िता थाना में पहुंची तो कंपू टीआइ उस पर लट्टू हो गए। स्कूटर छोड़ दिया पर महिला का नंबर ले लिया। इसके बाद उसी दिन उसे कॉल किया और बोले कभी भी कोई काम हो तो आ जाना। इसके बाद वॉट्सऐप कॉल, चैट शुरू कर दी। लगातार चार दिन से महिला को अपने पास बुला रहे थे। इस पर बुधवार को महिला ने महिला काउंसलर सबा रहमान से संपर्क किया। उन्होंने पूरे मामले की गंभीरता को समझते हुए महिला को पूरा प्लान समझाया। उसे मोबाइल की रिकॉर्डिंग ऑन कर अंदर भेजा गया। जबकि महिला काउंसर और उनकी टीम बाहर कुछ दूरी पर खड़ी रही। जैसे ही महिला अंदर टीआई केएन त्रिपाठी के केबिन में पहुंची वह उसके पास आकर खड़े हुए और उसे पकड़ लिया।

वॉटसएप पर चैट—

टीआई : हाय, आप टाइम निकालकर 5 मिनट के लिए आओ।

पीड़िता : मगर मैं चाहती हूं मिलने से पहले आप स्पष्ट बात करें।

टीआइ : आप जल्दी समझ गईं।

पीड़िता : घबराओं नहीं मैं गलत नहीं समझी हूं।

टीआइ : आओगी तो क्या खाओगी, बोलो।

पीड़िता : वही खा लेंगे जो आप खिलाओगे।

टीआइ : अरे घबराओ नहीं खुलकर बात करो।

पीड़िता : आप खुलकर अपनी बात कहो तभी तो मैं कह पाऊंगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.