छत्तीसगढ़— कोरोना वायरस 320 नये मामले

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 320 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,14,640 हो गई है। राज्य में सोमवार को 21 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 121 लोगों ने घरों में पृथक-वास पूर्ण किया है। राज्य में इस दौरान कोरोना वायरस के एक मरीज की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जो नये मामले आए हैं, इनमें रायपुर जिले से 96, दुर्ग से 65, राजनांदगांव से 18, बालोद से तीन, बेमेतरा से एक, कबीरधाम से चार, धमतरी से तीन, बलौदाबाजार से 13, महासमुंद से तीन, गरियाबंद से एक, बिलासपुर से 19, रायगढ़ से पांच, कोरबा से 13, जांजगीर—चांपा से आठ, मुंगेली से दो, सरगुजा से 17, कोरिया से दो, सूरजपुर से 19, बलरामपुर से छह, जशपुर से 12, बस्तर से छह, कोंडागांव से एक, और कांकेर से तीन हैं।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,14,640 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उनमें से 3,07,862 संक्रमण मुक्त हुए हैं। फिलहाल राज्य में 2919 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अबतक 3859 मरीजों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 56,230 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 810 लोगों की मौत हुई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.