मध्यप्रदेश— उज्जैन में शिप्रा नदी में धमाके, निकल रही आग

उज्जैन। यहां शिप्रा नदी में धमाके और आग निकलने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। की लपटें निकल रही हैं। नदी इसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। नदी में भूगर्भीय हलचल और हो रहे विस्फोट को कलेक्टर आशीष सिंह ने चिंताजनक बताया है। उन्होंने कहा कि मैंने जियोलॉजिकल डिपार्टमेंट और भूगर्भ वैज्ञानिकों से इस संबंध में चर्चा की है। जांच के लिए शीघ्र ही टीम पहुंचेगी।

शिप्रा के त्रिवेणी स्टॉपडेम के पास स्थित नए घाट के सामने नदी में धमाके हो रहे हैं। धमाके के बाद नदी से आग और धुआं भी निकल रहा है। बार— बार हो रही ऐसी घटनाओं से ग्रामीण भयभीत हैं और इसके अलग— अलग कारण बता रहे हैं। कुछ दिनों से हो रही ऐसी घटनाओं का कोई कारण समझ में नहीं आ रहा है। हालांकि इसे भूगर्भीय हलचल को बताया जा रहा है। धमाके वाली स्थल के पास 2 कर्मियों की तैनाती की गई है। इन्होने भी अपनी आंखों से भी नदी में धमाका देखा है। लोगों को यहां जाने से रोक दिया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.