मध्यप्रदेश—करोडों के कैम्पा घोटाले में आ रही वन विभाग के मुख्यालय पर भी आंच
|
शुभ चौपाल संवाददाता
subhchoupal@gmail.com
भोपाल। मध्यप्रदेश के वन विभाग के बडे घोटालों में शामिल औबेदुल्लागंज वन मंडल में वित्तीय वर्ष 2019— 20 में करोडों रुपयों के कैम्पा घोटाले में विभाग के मुख्यालय पर भी आंच आ रही है। यही कारण है कि इस घोटाले को निचले स्तर पर ही रफादफा करने को संरक्षण दिया जा रहा है।
वन विभाग के मुख्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार क्षतिपूरक वनीकरण कोष एवं क्षतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (Compensatory Afforestation Fund and Compensatory Afforestation Fund Management and Planning Authority-CAMPA) के कामों में पूरी योजना बनाकर घोटाला किया गया है। इसमें
ई— टेण्डर में भी गडबडी की आशंका जताई जा रही है। इसका कारण यह है कि उस समय के बाजार भाव से कई गुना अधिक दाम पर सामग्री खरीदी गई है।
ऐसा रहा क्रम
‘शुभ चौपाल’ द्वारा की गई पडताल से इस घोटाले का क्रम समझ में आ रहा है। सबसे पहले वन विभाग के मुख्यालय में ही बडी धनराशि हडपने की योजना बनी। इसके बाद राजधानी के करीबी औबेदुल्लागंज वन मंडल के अधिकारियों को भरोसे में लेकर घोटाले किए गए। औबेदुल्लागंज वन मंडल के अधिकारियों ने अधीनस्थ अधिकारियों को और उन्होने मैदानी अमले को यह समझाया कि किस तरह इससे बडी रकम कमाना है। यही कारण है कि घोटाले को दबाने के लिए सभी एकजुट दिखाई दे रहे हैं।