मध्यप्रदेश— कम नहीं हो रहा,बढ़ रहा कोरोना, बरतें सावधानी

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना विषाणु से पीडितों की संख्या में लगातार वृद्धि का क्रम चल रहा है। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कनार्टक, पंजाब और गुजरात के बाद मप्र देश का छठवां राज्य बन गया है जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। वह भी तब, जब कि नवंबर में प्रतिदिन जांचों की संख्या 32 हजार थी और अब इससे आधी 16 हजार जांचें हो रही हैं।

तीन दिनों से यहां लगातार 400 से अधिक नए मरीज मिल रहे हैं। मार्च के पांच दिन में यहां 1981 नए संक्रमित बढ़े हैं। प्रदेश में एक्टिव केस 3457 हो गए हैं। तीन दिन से यहां लगातार 400 से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं। मार्च के पांच दिन में यहां 1981 नए संक्रमित बढ़े हैं। प्रदेश में एक्टिव केस भी 3457 हो गए हैं। सर्वाधिक 1330 एक्टिव केस इंदौर में हैं, जबकि भोपाल में 598 हैं।

बरतें सावधानी
चिकित्सकों के अनुसार इस बीमारी के नए लक्षण भी दिख रहे हैं। हमीदिया अस्पताल के छाती व श्वास रोग विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. पराग शर्मा के अनुसार संक्रमितों में करीब 70 फीसद को दस्त, पेट दर्द, उल्टी की तकलीफ हो रही है। बुखार करीब 30 फीसद को ही हो रहा है। वह भी एक-दो दिन के लिए। हमीदिया अस्पताल के ही रेसिडेंट मेडिकल ऑफ‍िसर डॉ हरीश पाठक ने बताया कि पहले मरीजों को 5 से 6 दिन तक बुखार आता था, लेकिन अभी जो मरीज आ रहे हैं! उनमें सिर्फ 2 दिन के लिए हल्का बुखार आ रहा है। इसके अलावा मांसपेशियों में दर्द और आंखें लाल होने की शिकायतें भी मरीजों में मिल रही हैं। प्रदेश भर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और लक्षण भी बदल रहे हैं। ऐसे में अब और अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.