बिहार— हुआ प्यार तो तोड़ी मजहब की दीवार
बेगूसराय। प्यार में सभी दीवारें टूट जाती हैं, भले ही वह दीवार मजहब की ही क्यों न हो। झारखंड की एक मुस्लिम लड़की ने भी मजहब की दीवार तोड़कर बिहार के बेगूसराय के हिंदू लड़के संग प्रेम विवाह कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से यहां के नौलखा मंदिर में शादी कर ली। बताया जाता है कि लड़की साहेला परवीन उर्फ शालिनी झारखंड राज्य के हजारीबाग जिले के रहने वाली है। उसने अब शालिनी कुमारी बन बेगूसराय के नौलखा मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ जिले के फुलवड़िया थाना क्षेत्र के निपानिया गांव के रहने वाले सोहन कुमार से शादी की है। सोहन हजारीबाग में नान बैंकिंग कंपनी में काम करता था।
लड़के के परिवार वाले शादी समारोह में शामिल रहे। यह शादी जय मंगला वाहिनी सामाजिक संगठन के बैनर तले संपन्न हुई। नवविवाहित प्रेमी जोड़े ने कहा कि मंदिर में शादी के बाद वे कोर्ट मैरिज के लिए कागजी कार्रवाई करेंगे। संगठन के लोग भी मंदिर में शादी के दौरान मौजूद रहे। दुर्गावाहिनी के सदस्य अवनीश कुमार ने बताया कि सोहन ने मोबाइल से बताया कि वह शादी करना चाहता है। जांच पड़ताल के बाद उसकी शादी कराने में सहयोग दिया गया।