जम्मू-कश्मीर— भूकंप के झटके, डोडा के पास था केंद्र
जम्मू। रविवार सुबह जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके लगे। हालांकि इस भूकंप की तीव्रता बहुत अधिक नहीं थी। रिक्टर स्केल पर इसे 2.9 आंका गया।
नैशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार यह भूकंप सुबह 4:40 पर आया। इसका केंद्र डोडा जिले के भालेस्सा के पास था। फिलहाल, जानमाल की हानि की कोई खबर नहीं है। शनिवार को भी लद्दाख क्षेत्र में भूकंप आया था। यह भूकंप भी सुबह 5:11 मिनट पर आया था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 रही थी। लद्दाख में 18 फरवरी को भी भूंकप के झटके महसूस किए गए थे।