मध्यप्रदेश— रायसेन जिले में तैंदौनी नदी पर पुल निर्माण के नाम पर मजाक

नालियों की तरह सामग्री से हो रहा पुल निर्माण, नहीं दिया जा रहा ध्यान

देवेश ठाकुर ‘जीसाहब’
मो—6260074471
subhchoupal@gmail.com
पांजरा विजयसिंह(बरेली—रायसेन)। तैंदोनी नदी पर पांजरा विजयसिंह और प्रोहित पिपरिया के बीच कुब्जा संगम के पास पुल बनाने के नाम पर मजाक चल रही है। इस पुल को बनाने में पुल की जगह नालियां बनाने जैसे पतले लोहे का उपयोग किया जा रहा है। इससे नदी के पानी का बहाव पुल नहीं झेल पाएगा। बन जाने पर करीब एक दर्जन गांवों को इसका लाभ मिलना है।

इस संवाददाता ने बनाए जा रहे पुल का जायजा लिया तो इसमें इस्तेमाल की जा रही सामग्री ने चौंका दिया। वहां कोई भी पुल के बारे में जानकारी देने को तैयार नहीं था। राज्य शासन के निर्देश हैं कि निर्माण कार्य के आसपास इसके बारे में आवश्यक जानकारी देने वाला बोर्ड आवश्यक रूप से लगाया जाना चाहिए। यहां ऐसा कुछ भी नहीं दिखाई दिया, जिससे पुल के बारे में कुछ पता चल सके।

ठेकेदारी में हिस्सेदारी
बताया गया है कि पुल निर्माण में इतनी साफ धांधली इसलिए की जा रही है कि ठेकेदार और विभाग के इंजीनियरों के बीच तगडी सांठगांठ है। कुछ लोगों ने यह तक कहा कि विभाग के लोगों ने ठेकेदार के साथ ठेकेदारी में हिस्सेदारी कर रखी है। इसलिए इस पुल के निर्माण में डीपीआर की परवाह नहीं की जा रही। बताया गया है कि इस पुल का निर्माण भोपाल की शुक्ला कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा है।

लोग हो रहे लामबंद
पुल के निर्माण में नालियों जैसे सामान के इस्तेमाल से आसपास के गांवों के लोगों में खासी नाराजगी है। इनका कहना है कि इस तरह बनने वाला पुल टिक ही नहीं पाएगा और दर्जनों गांवों के लोगों की परेशानी बनी रहेगी, जिनकी सुविधा के लिए लाखों रुपयों की लागत से यह पुल बनाया जा रहा है। घटिया पुल निर्माण से नाराज लोग लामबंद हो रहे हैं। पांजरा विजयसिंह के सुंदरसिंह ठाकुर, भाईसाहब ठाकुर, शिवकुमार ठाकुर, विनय ठाकुर, रामकुमार ठाकुर और विनय ठाकुर, भिलाडिया के अमित पटेल, शिवकुमार पटेल, नारायणसिंह ठाकुर, सुप्यारसिंह पटेल, मिथलेश व्यास और श्री ठाकुर, उमरिया के राजू पटेल, सुनील पटेल और छोटू पाराशर, मुंआर के भाईसाहब पटेल, चंद्रभान ठाकुर, राम ठाकुर और राहुल ठाकुर, सोजनी के संजीव भार्गव और अमित राजपूत, बांसखेडा के जगदीश पटेल, महेंद्र पटेल, वीरेंद्र पटेल, विजय पटेल, नारायणसिंह ठाकुर और करण ठाकुर, घाट पिपरिया के राजेश पटेल, राजकुमार ठाकुर, राजीव पुर्विया, विनोद ठाकुर और ललित ठाकुर, गोपालपुर के राधेलाल ठाकुर, अरुण पटेल और भगवतसिंह ठाकुर, डूमर के अमित ठाकुर, भैरोभैया पटेल और श्याम ठाकुर एवं प्रोहित पिपरिया के कृष्णकुमार ठाकुर, घनश्याम ठाकुर, रामकुमार ठाकुर, देवेंद्र पटेल, रामकुमार ठाकुर, अमरसिंह गौर और राजकुमार गौर सहित अन्य लोगों ने पुल का निर्माण स्वीकृति के अनुसार ही कराए जाने की मांग की है, ताकि दर्जनों गांवों के लोगों को लंबे समय तक इसका लाभ मिल सके।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.