मध्यप्रदेश— कोरोना पीडितों की संख्या में उछाल, शिवरात्रि पर सीमित आयोजन के निर्देश

भोपाल। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना पीडितों की संख्या में उछाल का सिलसिला चल रहा है। बुधवार को कोरोना संक्रमण के 417 नए मामले सामने आए। संक्रमितों की संख्या बढते देख मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाशिवरात्रि पर्व के आयोजन को सीमित करने के निर्देश दिए हैं। महाकाल मंदिर में भी 25 हजार श्रद्धालुओं को ही प्रवेश मिल सकेगा। प्रदेश के अन्य बड़े मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रखी जाएगी।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 417 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 2,62,850 पहुंच गया है। 417 नए मामलों में से सबसे ज्यादा 156 इंदौर और 90 भोपाल में मिले। अभी 3097 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 1123 इंदौर में और 567 भोपाल में हैं। 18 से 24 फरवरी के बीच प्रदेश में 1980 नए केस मिले थे, जो 25 फरवरी से 3 मार्च के बीच 28 प्रतिशत बढ़कर 2537 हो गए। भोपाल में यह रफ्तार 24 प्रतिशत है।

भोपाल में 7 दिन में 553 केस यानी औसतन हर दिन 78 नए केस आए हैं। जबकि हर दिन ठीक होने वालों का औसत सिर्फ 65 है। अच्छी बात ये है कि 16 फरवरी के बाद से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। अभी कोलार में सबसे ज्यादा 52 तो शाहपुरा में 41 संक्रमित हैं। जनवरी में भोपाल में रिकवरी रेट 148.88 प्रतिशत था, जो फरवरी में 113.38 प्रतिशत हो गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.