राजस्थान-किसान आंदोलन— एक गांव 15 किसान और 10 दिन

नागौर। राजस्थान के नागौर में बुधवार को किसान महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत शामिल हुए। उन्होने ने एक गांव एक ट्रैक्टर 15 किसान और 10 दिन पर अमल करने को कहा।

किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों से कहा कि जब तक बैरिकेडिंग तोड़कर आगे नहीं बढ़ेंगे, तब तक दिल्ली में आंदोलन नहीं कर सकेंगे। अगर किसानों को पता चल जाए कि दिल्ली में बैरिकेडिंग है तो चार गुना तादाद में भीड़ आनी चाहिए। टिकैत ने कहा कि बैरिकेडिंग तोड़ना सीख लो। हमारे में से कुछ लोग तो बैरिकेडिंग तोड़ने में माहिर हैं। टिकैत ने कहा ट्रैक्टर किसानों का टैंक है। ये आंदोलन कार से नहीं होते। एक गांव से 15 लोग एक ट्रैक्टर के साथ आंदोलन स्थल शाहजहांपुर पहुंचेंगे, जो 10 दिन तक रहेंगे। इसके बाद ये वापस आएंगे तो दूसरे गांव से 15 लोग 10 दिन के लिए आंदोलन स्थल पर पहुंचेंगे। यह क्रम लगातार जारी रहेगा।

किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह पता नहीं किसान आंदोलन कितना चलेगा। टिकरी बॉर्डर पर अभी 15 हजार ट्रैक्टर हैं। किसानों ने वहीं अपनी झोपड़ी डाल दी है। किसान कहीं नहीं जाएगा। कुछ लोग कह रहे हैं कि किसान बिजली चोरी कर रहे हैं। हमने कहा कि बिलली कनेक्शन दे दो, एडवांस में पैसे ले लो। किसानों ने दिल्ली को घेरकर रखा है। टिकैत 12 मार्च को जोधपुर के पिपाड़ सिटी, 17 मार्च को श्रीगंगानगर व 23 मार्च को जयपुर में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.