मध्यप्रदेश— होशंगाबाद में रेत कंपनी के लोगों ने अपने ही कर्मचारी से की बेरहमी से मारपीट
होशंगाबाद। सोशल मीडिया पर एक युवक की पिटाई के वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि आरकेटीसी कंपनी रेत ठेकेदार के लोगों ने अपनी ही कंपनी में कार्यरत कर्मचारी के साथ बेरहमी से मारपीट की है। बताया जा रहा है कि इस दौरान फायरिंग भी की गई।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ लोग एक युवक को जमकर पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित कर्मचारी ने करणी सेना के सदस्यों के साथ एसपी और कलेक्टर से मामले की शिकायत की है। उसके बाद देहात थाना पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
पीड़ित युवक विपिन भदौरिया ने बताया कि वह आरकेटीसी कंपनी में नाकेदार के पद पर काम करता था। कंपनी के कर्मचारियों ने किसी बात को लेकर उनके साथ जमकर मारपीट की साथ ही दो पिस्टल से फायरिंग भी की है। साथ ही सिर के ऊपर बोतल रखकर भी फायरिंग की गई। इसके बाद युवक बेहोश हो गया। होश में आने के बाद युवक को रातभर बंधक बनाकर रखा गया। दूसरे दिन जैसे तैसे युवक अपनी जान बचाकर भोपाल भागा है। पुलिस के अनुसार पैसों के विवाद पर से कंपनी के ही अन्य चार साथियों ने विपिन भदौरिया के साथ मारपीट की है, जिसकी शिकायत पर अपराध 323,294,506,34 और 365 अपहरण का प्रखंड पंजीबद्ध किया गया है।