भाजपा के सांसद और मंत्री अपने-अपने क्षेत्र लगवाएंगे टीका

नई दिल्ली। कोविड—19 के टीका को लेकर लोगों की झिझक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीका लगवाकर मिटाने की पहल की है। अब भाजपा के सांसदों व मंत्रियों से अपने क्षेत्र में टीकाकरण कराने को कहा गया है ताकि टीकाकरण के लिए और अधिक अनुकूल वातावरण बने। मिल रही सूचनाओं के अनुसार मंगलवार से ही मंत्री लोग अपने क्षेत्र में जाकर टीका लगवाना शुरू कर देंगे।

इन दिनों अधिकांश सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में ही हैं, क्यांकि संसद नहीं चल रही। ऐसे में सांसदों और मंत्रियों से टीकाकरण के लिए जारी दिशा- निर्देशों का पालन करते हुए अपने क्षेत्र में टीका लगवाने को कहा गया है। दिशा- निर्देशों के अनुसार वही सांसद-मंत्री टीका लगवाएंगे, जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है या उम्र 45 से अधिक है और वे किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं।

कोरोना टीकाकरण के पहले दिन लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण की समस्या से जूझना पड़ा। कई लोगों ने प्लेस्टोर पर मौजूद कोविन एप पर पंजीकरण की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। बाद में स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया कि कोविन एप सिर्फ प्रशासनिक कामों के लिए है और लोगों को कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। पोर्टल भी ज्यादा ट्रैफिक संभालने में असमर्थ रहा।स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि पोर्टल की कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द इसे ठीक कर लिया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.