मणिपुर में अति तनाव: उग्र विरोध के बाद 5 जिलों में कर्फ्यू और इंटरनेट बंद

Manipur unrest— मैतेई संगठन (Meitei) के एक नेता अरंबाई तेंगगोल की गिरफ्तारी के बाद भड़के लोग: खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर प्रतीकात्मक आत्मदाह का प्रयास

इंफाल। Manipur unrest मणिपुर में शनिवार को अरंबाई तेंगगोल (मैतेई संगठन) के एक नेता की गिरफ्तारी के बाद भड़के विरोध प्रदर्शनों ने रविवार को और उग्र रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने गिरफ्तारी के विरोध में खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर प्रतीकात्मक आत्मदाह का प्रयास किया, जिससे हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए। इसके मद्देनज़र प्रशासन ने इंफाल घाटी के पांच जिलों—इंफाल वेस्ट, इंफाल ईस्ट, थौबल, विष्णुपुर और काकचिंग—में निषेधाज्ञा लागू कर दी है, वहीं इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं।

प्रदर्शनकारियों ने इंफाल के क्वाकैतल और यूरिपोक क्षेत्रों में सड़कों पर टायर और पुराने फर्नीचर जलाकर सड़कें जाम कीं। शनिवार रात राजधानी के कई हिस्सों में सुरक्षा बलों के साथ उनकी झड़पें हुईं। इंफाल ईस्ट के खुरई लमलोंग इलाके में एक भीड़ ने एक बस में आग भी लगा दी। राजभवन की ओर जाने वाली सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। केंद्र के अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त तैनाती कर दी गई है।

शांति भंग और जानमाल को खतरा
इंफाल वेस्ट के जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि “जिले में शांति भंग, दंगा, और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों के कारण जनजीवन और संपत्तियों को गंभीर खतरा उत्पन्न हुआ है।” इसी के तहत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163(2) के तहत पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने, लाठी, पत्थर, हथियार, या तेजधार वस्तु लेकर चलने पर रोक लगा दी गई है।

वहीं इंफाल ईस्ट जिले में शनिवार रात 10 बजे से अगले आदेश तक किसी भी नागरिक के घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। यह प्रतिबंध BNSS की धारा 163(1) के तहत लगाया गया है।

एयरपोर्ट का घेराव
गिरफ्तार नेता को राज्य से बाहर ले जाए जाने की आशंका में अरंबाई तेंगगोल से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने इंफाल के तुलिहाल एयरपोर्ट के गेट का घेराव कर लिया और एयरपोर्ट रोड पर यातायात बाधित किया। कई घंटों तक वहां तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। इसी दौरान क्वाकैतल क्षेत्र में गोलियों की आवाजें भी सुनी गईं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि गोलीबारी किस ओर से हुई।

स्थिति पर पूरी नजर
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “गिरफ्तारी के बाद हिंसक प्रदर्शन हुए हैं, लेकिन स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं।” स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन सतर्क है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.