निजी अस्पतालों में 250 रुपये की मिलेगी कोरोना वैक्सीन, महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात ने किया मूल्यनिर्धारण

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 1 मार्च 2021 से देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान का अगला चरण शुरू करने की घोषणा की है। संकेत मिले हैं कि केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन की एक खुराक की कीमत 250 रुपये निर्धारित की है, जो 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगी। वैक्सीन की एक खुराक के लिए कॉस्ट-ब्रेकअप 150 रुपये बताई जा रही है और इसमें सेवा शुल्क के रूप में 100 रुपये और जुड़ जाएंगे।

सूत्रों ने बताया कि यह निर्णय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा लिया गया है और इस संबंध में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सूचना भेजी जा रही है। हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद, कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीकाकरण का तीसरा चरण मार्च की शुरुआत में 10,000 सरकारी और 20,000 से अधिक निजी टीकाकरण केंद्रों में 27 करोड़ लोगों को कवर करने के लिए शुरू हो रहा है। राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन प्रोग्राम के लिए तय किए गए निजी अस्पतालों को इसके संबंध में सूचित करने के लिए कहा गया है।

गौरतलब है कि कोल्ड चेन प्वाइंट वाली सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं पर कोरोना के टीके संग्रहित किए जाएंगे। वहीं निजी अस्पताल एवं क्लीनिक अपने आस-पास के सार्वजनिक अस्पतालों से खुराक प्राप्त कर सकेंगे। कोरोना टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है, रजिस्ट्रेशन के लिए आधारा, पैन कार्ड, वोटर आईडी समेत 12 दस्तावेजों को वैध माना गया है।

इधर, गुजरात सरकार ने वैक्सीन की प्रति डोज की कीमत 250 रुपये रखने की घोषणा की है। उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने शनिवार को कहा, ‘राज्य के निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन 250 रुपये की मिलेगी, जबकि सरकारी अस्पतालों में यह मुफ्त रहेगी।’ इसमें 100 रुपए सेवा शुल्क भी शामिल होगा।

इससे पहले महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य सचिव ने कोरोना वैक्सीन की कीमत अधिकतम 250 रुपये रहने की बात कही थी। केंद्र सरकार ने निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की कीमतों को लेकर अब तक कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है। स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर प्रदीप व्यास ने बताया कि प्राइवेट अस्पताल एक व्यक्ति से प्रति डोज 250 रुपए तक वसूल सकते हैं। उन्होंने बताया कि नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में कोविन 2.0 को लेकर हुई वर्चुअल मीटिंग में सर्विस चार्ज के बारे में जानकारी दे दी गई थी। कोविड वैक्सीन सेंटर्स के तौर पर काम कर रहे निजी अस्पतालों से वसूला जाने वाला सर्विस चार्ज प्रति व्यक्ति प्रति डोज 100 रुपए के अंदर होगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.