मध्यप्रदेश— मुरैना में कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मौत
|
मुरैना। मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के बाद एक और महिला की मौत हो गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने 25 फरवरी को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लिया था। शनिवार सुबह कैलारस अस्पताल में मौत हो गई। चिकित्सकों का कहन है कि महिला पहले से ही गंभीर बीमारी का शिकार थी, लेकिन मृतक के बेटे ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन लगने के कारण ही उसकी मां की जान गई। तीन दिन पहले प्रदेश के बड़वानी में एक महिला स्वास्थ्यकर्मी की कोरोना का टीका लगवाने के कुछ घंटे बाद ही मृत्यु हो गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के कैलारस ब्लॉक में निरारा की मिनी आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता सुमन खटीक ने 25 फरवरी को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लिया था। उन्होंने कैलारस स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगवाई थी। गुरुवार को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया था। शनिवार को मौत हो गई। मृत महिला के पति ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, पोस्टमार्टम में महिला के मस्तिष्क में ट्यूमर होने का पता चला है।
बताया गया है कि शुक्रवार रात सुमन अपने घर में थी जब अचानक उनकी तबीयत खराब हुई। बुखार और सिरदर्द की शिकायत होने पर परिवार के लोग उन्हें शनिवार सुबह कैलारस हॉस्पिटल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृत महिला के बेटे का कहना है कि उसकी मां की मौत कोरोना का टीका लगने के कारण हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सुमन पहले से ही गंभीर बीमारी से ग्रस्त थी। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ एस आर मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान सुमन के मस्तिष्क में ट्यूमर होने का पता चला है। उसकी जांच के बाद ही मृत्यु के असली कारण का पता चलेगा।