मध्यप्रदेश— कृषि कानूनों के खिलाफ 4 मार्च से दिग्विजय सिंह करेंगे किसान महापंचायत

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह अब प्रदेश में कृषि कानूनों विरोधी मोर्चा स्वयं संभालेंगे। वे 4 मार्च से गैर राजनीतिक किसान महापंचायत की शुरुआत रतलाम जिले से करेंगे। उन्होने कहा कि किसान महापंचायत के मंच से कोई राजनीतिक बात नहीं होगी। मंच पर किसान नेता मौजूद रहेंगे।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के किसान संगठन और किसान हितैषी राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि मिलकर इन तीनों कानूनों की सच्चाई बताने, भ्रम दूर करने और जन जागरण के लिए किसानों से सीधा संवाद करने के लिए ग्रामीण इलाकों में किसान महापंचायत करेंगे। 200 से ज्यादा दिनों से कृषि कानूनों के खिलाफ पूरे देश में किसान आंदोलन कर रहे हैं। इससे देश भर में चल रहे किसान आंदोलन को मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि इसका सीधा उदेश्य है कि किसानों की बात, किसानों के बीच में करना है। साथ ही कोशिश है कि देश के किसान नेताओं की बात हमारे गांवों के किसानों तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए मंच का निर्माण ट्रॉली पर होगा। मंच पर सिर्फ किसान वक्ता और संचालक रहेगा। इसके साथ ही सभी सम्मानित नेता मंच के नीचे बैठेंगे। कार्यक्रम स्थल पर किसी का स्वागत नहीं किया जाएगा।

किसान महापंचायत की शुरुआत रतलाम जिले से होगी। 5 मार्च को उज्जैन और शाजापुर, 6 मार्च को सीहोर और भोपाल जिले के गांवों में पंचायत करेंगे। उसके बाद आगे का कार्यक्रम तय होगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.