सुनीता विलियम्स को लेने के लिए पहुंची क्रू-10 की टीम
Sunita Williams And Butch Wilmore
वाशिंगटन। अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर क़रीब नौ महीने से अंतरारष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में फंसे हैं। दोनों ने 5 जून 2024 को इस परीक्षण मिशन के लिए स्टारलाइनर अंतरिक्षयान से उड़ान भरी थी। उन्हें आठ दिन के बाद वापस लौटना था। स्टारलाइनर अंतरिक्षयान जब आईएसएस के क़रीब पहुंचा तो उसमें समस्याएं पैदा हो गईं। इसके पांच थ्रस्टर्स बंद हो गए, जो यान को दिशा देते हैं। इसमें हीलियम भी ख़त्म हो गया। इससे जलने वाले ईंधन पर यान को निर्भर होना पड़ा और दोनों अंतरिक्षयात्रियों की वापसी अटक गई थी। अब इन्हे धरती पर वापस लाने के लिए क्रू-10 टीम इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पहुंच चुकी है।
इस टीम में नासा के एनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के ताकुया ओनिशी और रॉस्कॉस्मॉस के अंतरिक्ष यात्री किरिल पेस्कोव शामिल हैं। यह टीम अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विलमोर की जगह लेगी। स्पेसक्राफ्ट क्रू ड्रैगन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से जुड़ चुका है। इस बीच एलन मस्क ने एक्स पर लिखा, “स्पेसएक्स ड्रैगन कुछ ही दिनों में अंतरिक्ष यात्रियों को वापस ले आएगा।”
The @SpaceX Dragon is about to dock with the @Space_Station!
In a few days, Dragon will bring back the astronauts.
— Elon Musk (@elonmusk) March 16, 2025