मध्यप्रदेश— रायसेन में पंचायतों में हुई गडबडियों की हो उच्च स्तरीय जांच

शुभ चौपाल संवाददाता

subhchoupal@gmal.com
रायसेन। अप्रेल 2020 से वर्तमान तक जिले की ग्राम पंंचायतों में बडे स्तर पर गडबडियां की गई हैं। जिला और जनपद पंचायतों के संरक्षण में शासकीय धन की खुली लूट चलती रही है। इस संबंध में जिले के लोग लगातार शिकायतें करते रहे हैं, लेकिन उन पर ध्यान न दिया जाना इसमें कई स्तरों की संलिप्तता को उजागर करती है।

प्रदेश के मुख्यम़ंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रेषित एक ज्ञापन में यह बात कही गई है। ज्ञापन में कई गडबडियों का विवरण देते हुए आग्रह किया गया है कि उच्च स्तरीय दल द्वारा जिले की तीनों स्तरों की पंचायतों द्वारा किसी भी कार्य में की व्यय की गई राशि की संबंधित ग्राम पंचायत के लोगों की उपस्थिति में जांच कराई जाए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.