मध्यप्रदेश— न्यायालय पहंचेगा औबेदुल्लागंज कैम्पा घोटाला-जनहित याचिका की तैयारी—

शुभ चौपाल संवाददाता
subhchoupal@gmal.com
औबेदुल्लागंज। औबेदुल्लागंज वन मंडल में वित्तीय वर्ष 2019— 20 में करोडों रुपयों के कैम्पा के कामों में हुए घोटाले को विभागीय स्तर पर दबाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। जांचों के नाम पर अधिकारी गलत जानकारियां दर्ज करके लीपापोती कर रहे हैं। अब इस घोटाले की निष्पक्ष जांच के लिए मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में जनहित याचिक दायर करने की तैयारी की जा रही है।

‘शुभ चौपाल’ लगातार इस घोटाले को उजागर करता रहा है। इसके बाद भी फर्जी जांचों के सहारे विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को दोषमुक्त घोषित करने के प्रयास हो रहे हैं। इस तरह पूर्ववर्तियों की तरह वर्तमान अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध हो चुकी है। बताया गया है जनहित याचिका के लिए अभिभाषक के मार्गदर्शन में आवश्यक दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.