मध्यप्रदेश— रायसेन की ग्राम पंचायत—पांजरा विजयसिंह— देखें नाली निर्माण तो पता चल जाएगा कैसे हो रहे हैं पंचायत में काम

देवेश ठाकुर ‘जीसाहब’
मो—6260074471
subhchoupal@gmail.com
पांजरा विजयसिंह—रायसेन। रायसेन जिले की बाडी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतें कागजों पर लाखों के काम दिखाकर मौके पर हजारों में किसी तरह खानापूर्ति करके रकम हडपने के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं। ग्राम पंचायत पांजरा विजयसिंह भी ऐसी ही पंचायत है, जहां निर्माण कार्यों के नाम पर बंदरबांट होती रही है और बढी रकम खर्च होने के बाद ग्रामीणों को सहूलियतें नहीं मिल पा रहीं।

इस ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए काम यहां के ढर्रे को बयान करते नजर आते हैं। यहां सी.सी. सडक निर्माण, विधायक निधि से हुए काम, सार्वजनिक चबूतरा निर्माण, सीसी सडक सह नाली निर्माण, पंचायत भवन मरम्मत, पक्की नाली निर्माण और आंगनवाडी भवन निर्माण सहित सभी कामों में गडबडियां साफ दिखाई देती हैं। जनपद पंचायत के अधिकारियों की मिलीभगत से इस पंचायत में लगातार अनियमितताएं चल रही हैं।

ऐसा है नाली निर्माण
पंचायत के ग्राम पांजरा विजयसिंह में पक्की नाली का इस तरह निर्माण हुआ है कि कुछ दिन भी नहीं टिक पा रही। गांव के लोगों ने बताया कि नाली निर्माण में निर्धारित से काफी कम सामग्री का उपयोग किया गया है। कम मात्रा में लोहा डालकर उस पर नाममात्र की सीमेंट
मिलाकर माल गत्ते के उपर बिछा दिया गया। इससे यह नाली कुछ दिनों में ही अपने आप गिरती जा रही है।

खो जाती हैं शिकायतें
ग्राम पंचायत के लोगों ने बताया कि वे घटिया निर्माण और अन्य कामों में भ्रष्टाचार की शिकायतें करते हैं, लेकिन सभी की मिलीभगत से ये शिकायतें खोकर रह जाती हैं। जनपद पंचायत के अधिकारी गडबडियों में हिस्सेदार होते
हैं। इसलिए शिकायतों को रफादफा कर दिया जाता है। गांव के लोगों ने पंचायत में हुई गडबडियों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।


ग्राम पंचायत पांजरा विजयसिंह
ग्राम— बांसखेडा, पांजरा विजयसिंह और उमरिया
सरपंच— कमलेश पटेल
सचिव— नरेश कुमार धाकड
रोजगार सहायक— दीपिका धाकड

Get real time updates directly on you device, subscribe now.