मध्यप्रदेश— कटनी जिला न्यायालय के मालखाने से माल गायब, नाजिर गिरफ्तार

कटनी। जिला एवं सत्र न्यायालय कटनी के मालखाने में रखे विभिन्न मामलों के तहत जब्त किए गए नकद रुपए सहित आभूषण व अन्य कीमती सामान मालखाने के नाजिर ने ही चुरा लिया। इस मामले में पुलिस ने नाजिर सतीश मेहता पिता वीके मेहता निवासी जबलपुर को गिरफ्तार कर लिया।

बुधवार को न्यायालय में सामान्य कामकाज चलने के दौरान अचानक ही मालखाने से नकद रुपए गायब होने की खबर फैलने से हड़कंप मच गया। सीजेएम इंदुकांत तिवारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए माधव नगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मालखाने पहुंच जांच व कर्मचारियों से चर्चा की तो नाजिर सतीश मेहता पर संदेह हुआ। प्रारंभिक चर्चा में उसने इससे अनभिज्ञता जताई, लेकिन बाद में उसने रुपए गायब करने की बात स्वीकार कर ली।

मालखाने से गायब 10.79 लाख रुपए और जेवरात व अन्य सामग्री की पुष्टि पुलिस ने की है। मालखाने से ये माल गायब मालखाने में लगभग 10 लाख 79 हजार 986 रुपए नकद, सोने-चांदी के आभूषण (करीब 21 ग्राम सोना, लगभग 352 ग्राम चांदी), अंग्रेजी-देशी शराब लगभग 227 बोतल और 318 पाव, 34 देशी कट्टा, 4 रिवाल्वर, 1 किलो बारुद, 1 भरमार बंदूक, 67 नग जिंदा कारतूस नहीं मिले हैं।

ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस ने बताया, जिला न्यायालय के मालखाने के प्रभारी पहले सतीश मेहता थे। इस बीच प्रभार बदल गया और प्रदीप दीक्षित को प्रभारी बनाया गया। प्रदीप के ज्वाइन करने के पहले नाजिर सतीश मेहता मालखाने का पूरा काम संभाल रहे थे। प्रदीप ने प्रभार लेने के बाद दस्तावेज में दर्ज रिकॉर्ड और मालखाने में भौतिक रुप से रखी सामग्री का मिलान किया तो काफी सामग्री कम मिली। दीक्षित ने इसकी जानकारी सीजेएम को दी। शिकायत पर नाजिर सतीश मेहता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.