फिर बढ़ रहा कोरोना, एक महीने बाद आए 15 हजार से अधिक नए मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर अपना असर दिखा रहा है। इससे पीडितों की संख्या लगातार बढ रही है। एक माह बाद गुरुवार को दोबारा कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा 15 हजार से अधिक दर्ज किया गया। इससे पहले 29 जनवरी को 24 घंटों में 18,855 नए मामले सामने आए था और इसके बाद से नए मामलों का आंकड़ा 15 हजार से नीचे ही रहा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कल की तुलना में आज नए मामलों में 3 हजार से अधिक की बढ़त दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 16 हजार 7 सौ 38 से अधिक मामले सामने आए और 138 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,10,46,914 हो गया और कुल मौतों की संख्या 1,56,705 हो गई है। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों को देखें तो देश में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 1,51,708 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,07,38,501 है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.