मध्यप्रदेश— बड़वानी में कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के कुछ घंटों बाद ही महिला स्वास्थ्यकर्मी की गई जान, मचा हड़कंप
बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में स्वास्थ्य विभाग की एक 60 वर्षीय महिला कर्मचारी की कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लगने के कुछ घंटों बाद ही मौत हो गई। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से महिला की मौत के सही कारणों का पता लगाने के निर्देश दिये हैं।
बड़वानी जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) अनीता सिंगारे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की लिपिक रजनी सेन को मंगलवार दोपहर कोरोना टीके की दूसरी खुराक लगाई गई थी। इसके बाद रात में उनकी हालत बिगड़ गई। देर रात एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रजनी की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कर तीन दिन में रिपोर्ट पेश की जाएगी।
इस बीच कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने कहा है कि मौत का कारण संभवतः ब्रेम हैमरेज है। कलेक्टर ने कहा, ” मुझे जानकारी मिली है कि महिला को मंगलवार को कोरोना का टीका लगाया गया था। देर रात उसकी मौत हो गई। सीएमएचओ ने बताया है कि संभवत: मृतक के मस्तिष्क में रक्तस्त्राव हुआ।” उन्होंने कहा कि मौत का सही कारण पता लगाने के लिये शव का पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया गया है। कलेक्टर वर्मा ने इसके साथ कोरोना वैक्सीन के सुरक्षित होने का भी दावा किया। उन्होंने कहा, ” कोरोना टीकाकरण अभियान पिछले डेढ़ महीने से चल रहा है। मुझे भी टीका लगाया गया है। मेरे विचार से यह टीका सुरक्षित है और इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं हैं। ”