एसीएस केसी गुप्ता ने कहा— निश्चित सफलता के लिए निरंतरता बहुत आवश्यक
Inauguration by acs Shri kc Gupta ji and retired special DGP shri mukes Jain: हर छात्र अपने आप में यूनिक- मुकेश जैन: मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि द्वारा निःशुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ
भोपाल। मुख्य अतिथि एवं एसीएस केसी गुप्ता ने कहा है कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में निश्चित सफलता के लिए लगन, मेहनत और बुद्धि के साथ निरंतरता बहुत आवश्यक है। वे शासकीय हमीदिया आर्ट्स एंड कामर्स कालेज गिन्नोरी भोपाल पर यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेस के शुभारंभ पर छात्र छात्राओं को संबोधित कर रहे थे।
एसीएस केसी गुप्ता ने कहा कि सही दिशा में निरंतर कठिन परिश्रम करने से निश्चित सफलता मिलती है। इसलिए समयबद्ध और सही दिशा में ईमानदारी से तैयारी करें, क्योंकि आजका कठिन परिश्रम एक दिन शानदार परिणाम देगा। उन्होंने कहा कि इंटरव्यू का डर अपने मन से हटा दें, क्योंकि मुख्य परीक्षा की तैयारी तक आप इस लायक हो जाएंगे कि प्रत्येक विषय का विश्लेषण अपने आप से कर सकेंगे। मोबाइल के साथ पढ़ाई लगभग असंभव है। इसलिए जब भी पढ़ने बैठें मोबाइल से दूरी बनाएं। ज्यादा कंटेंट के पीछे ना भागें, बल्कि सीमित कंटेंट से नियमित पढ़ें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भोपाल की यह पहल बहुत अधिक सराहनीय है।
हर एक छात्र अपने आप में यूनिकविशिष्ट अतिथि एवं रिटायर्ड विशेष पुलिस महानिदेशक मुकेश जैन कहा कि यहां उपस्थित हर एक छात्र अपने आप में यूनिक है। इस छिपि प्रतिभा को बाहर लाने के सही दिशा में कठिन परिश्रम आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इतनी प्रेक्टिस करिए कि परीक्षा कक्ष में बैठकर ऐसा ना लगे कि कुछ भी आपके लिए नया नहीं है। उन्होंने कहा कि हम जाने अनजाने में अवांछित और अवास्तविक बंधनों से बंध जाते हैं और यही हमारी उत्पादकता को कम कर देते हैं, जैसे कि एक बड़ा हाथी अपने पैर में सांकड़ को नहीं तोड़ता है, क्योंकि जब बचपन में उसे बांधा गया था और तोड़ने की कोशिश की, लेकिन तोड़ नहीं था और आज भी यही मन बैठा लिया है कि मुझसे पैर में बंधी जंजीर नहीं टूटेगी। इसी तरह से आप ने छात्र जीवन में महसूस किया होगा कि यह विषय मुझे कभी समझ नहीं आएगा। ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचना है, बल्कि आपको अपनी प्रतिभा पहचाननी है। उन्होंने कहा हर एक पत्थर में अद्भुत मूर्ति छिपी हुई है,जिसे एक बेहतरीन मूर्तिकार बाहर ले आता है और उसी तरीके से आप सभी में अद्भुत क्षमता है, लेकिन उसको तराशने की आवश्यकता है। इसलिए जिला प्रशासन द्वारा सिविल सर्विसेज की निःशुल्क कोचिंग शुरू कर अनोखी पहल की गई है। इसका आप सभी भरपूर लाभ उठाएं।कार्यक्रम का संचालन संयुक्त संचालक सोनू प्रकाश और आभार संयुक्त संचालक राम लखन मीणा ने सभी के प्रति व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य पीजी कॉलेज डॉ पुष्पलता चौकसे ने की। इस दौरान तहसीलदार सुनीता दहलवार, शिक्षक और बढ़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की पहल और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती द्वारा संयुक्त रूप से यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेस शुरू की गई है। जिसका लाभ जरूरतमंद छात्र छात्राओं को मिलेगा। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं एसीएस केसी गुप्ता और विशिष्ट अतिथि एवं रिटायर्ड स्पेशल डीजीपी मुकेश जैन द्वारा फीता काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।