मप्र: साइबर ठगों ने महिला डॉक्टर को लगाया 12 लाख का चूना; जानें कैसे?

Female Doctor Got Trapped In A Loan Scam In Rewa Lost Rs 12 Lakh

रीवा। मध्यप्रदेश में साईबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस संबंध में सचेत किए जाने के बाद भी लोग लालच में पड़ कर अपनी कमाई अनजान ठगों को सौंप देते हैं। ठगी होने का अहसास होने तक ये साईबर ठग लापता हो जाते हैं। ऐसे ही एक मामले में जिले में करीब दस माह पूर्व एक महिला डॉक्टर से 12 लाख रुपए का साईबर फ्रॉड करने वाला गिरोह पुलिस की पकड में आ गया है। इस गिरोह ने फेसबुक के माध्यम से महिला डॉक्टर को लोन देने का लालच देकर उससे 12 लाख रुपए ठग लिए थे। पुलिस ने एक टीम बना कर आरोपियों की तलाश शुरू की, जिनका लोकेशन बिहार और झारखंड बॉर्डर में मिला, जहां से पुलिस की टीम ने चार बदमाशों को दबोच लिया।

रीवा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की एक महिला डॉक्टर को लोन की आवश्यकता थी। इस दौरान फेसबुक चलाते हुए उन्हें लोन का ऑफर दिखा, जिसकी लिंक ओपन करने के बाद उन्हें फोन के माध्यम से फीस व अन्य दस्तावेज सबमिट करने की बात कही गई। इस दौरान साईबर ठगों ने 12 लाख रुपए महिला डॉक्टर से ऐंठ लिए, जब महिला को फ्रॉड की जानकारी हुई तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

इस तरह किया गिरफ्तार
पुलिस ने एक टीम बना कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। ठगों का लोकेशन बिहार-झारखंड का बॉर्डर मिला। आरोपियों की लोकेशन मिलने के बाद एक टीम भेज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से डेढ़ लाख रुपए बरामद हुए। दो आरोपी अभी फरार हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.