मध्यप्रदेश विधानसभा— किसानों से संबंधित सवालों पर सरकार का जवाब- जुटा रहे हैं जानकारी

भोपाल। किसानों से संबंधित सवालों पर सरकार बहुत अधिक सावधानी बरत रही है। किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों ने अलग-अलग संदर्भ में सवाल पूछे। कृषि मंत्री कमल पटेल ने एक ही लिखित जवाब दिया कि जानकारी एकत्र की जा रही है।

कांग्रेस के वरिष्ठ व‍िधायक आरिफ अकील ने कृषि मंत्री से पूछा कि क्या जय किसान फसल ऋण माफी योजना बंद कर दी है। यदि नहीं तो जो किसान बाकी रह गए हैं, उन्हें कब तक लाभ दिया जाएगा।

बाला बच्चन ने योजना की समीक्षा बैठकों का हिसाब मांगा, तो जीतू पटवारी और प्रताप ग्रेवाल ने योजना पर समग्र रूप से विचार किए जाने के साथ उसके निर्णय, सुरेंद्र सिंह बघेल ने नौ माह से लंबित प्रकरणों के निराकरण के बारे में पूछा। मनोज चावला और सुनील सराफ ने भी योजना के बारे में जानकारी मांगी, पर कृषि मंत्री की ओर से लिखित में सबको यही जवाब दिया गया कि जानकारी एकत्र की जा रही है।

कांग्रेस व‍िधायक हर्ष विजय गेहलोत ने कृषि विभाग से किसानों की आय दोगुना करने की घोषणा पर अमल को लेकर सवाल किया। साथ ही पूछा कि क्या वार्षिक आय दोगुना करने के लिए मौजूदा आय की जानकारी है। इस पर भी कृषि मंत्री ने बताया कि जानकारी एकत्र की जा रही है। यही उत्तर विनय सक्सेना को कृषि यंत्रीकरण योजना में सौ करोड़ रुपये की अनियमितता से जुड़े प्रश्न पर मिला। भाजपा के वरिष्ठ व‍िधायक और पूर्व मंत्री रामपाल सिंह को भी भोपाल संभाग में मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के लंबित प्रकरणों के सवाल पर जानकारी एकत्र करने का जवाब दिया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.