मध्यप्रदेश— ‘करोड़पति’ निकला सतना का सहायक समिति प्रबंधक
सतना। मध्यप्रदेश में सहकारिता से जुडे लोगों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगते रहे हैं। सतना में ईओडब्ल्यू ने सितपुरा सहायक समिति प्रबंधक के ठिकानों पर छापेमारी की है, जिसमें करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है। इस छापेमारी में 2 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति उजागर हुई है। अभी कागजातों की जांच जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार सतना जिले के सितपुरा में पदस्थ सहायक समिति प्रबंधक राजमणि मिश्रा आय से अधिक संपत्ति की शिकायत 6 माह पहले ईओडब्ल्यू को मिली थी। गोपनीय सत्यापन करने के बाद कोर्ट का वारंट लेकर आज सुबह तड़के छापेमारी की गई है। मोहित सक्सेना के नेतृत्व में सहायक समिति प्रबंधक राजमणि मिश्रा के आवास सहित कई ठिकानों में छापा मारकर ₹3 लाख नगद, 4 घर और कई एकड़ खेती की जमीन के दस्तावेज वाहन बरामद हुए हैं। इसके अलावा भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण जांच के दौरान पता चला है। अभी तक जांच के दौरान दो करोड़ रुपए की चल अचल काली कमाई उजागर हो गई है। जांच जारी है।