मध्यप्रदेश— लापरवाह न हों कोरोना के प्रति, बढ रहा संक्रमण

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर दो प्रतिशत से ऊपर पहुंच गई है। प्रदेश में हर दिन कोरोना के करीब 300 नए मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में कोरोना के मामले में लापरवाह होना अपने और अपने लोगों को मुसीबत में डाल सकता है।

जारी आंकडों से पता चलता है कि प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का असर बढ रहा है। कोरोना की संक्रमण दर (जांचे के सैंपल में पॉजिटिव का प्रतिशत) दो प्रतिशत से ऊपर पहुंच गई है। संक्रमण दर में करीब एक महीने से लगातार वृद्धि के संकेत हैं। हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या का आंकडा 300 के आसपास बना हुआ है। हालांकि सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में एक भी मरीज की मौत इस बीमारी से नहीं हुई है।

माना जा रहा है कि कोराना संक्रमण कम होते ही लोगों ने लापरवाही बरतना प्रारंभ कर दिया। इससे संक्रमण फिर बढ़ने लगा। वायरस का स्ट्रेन बदलने के भी संकेत मिल रहे हैं। यदि प्रदेश में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन आता है तो संकट और बढ सकता है। ऐसे में यह आावश्यक है कि अपने और अपनों की खातिर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क तथा सुरक्षित दूरी जैसे उपायों को अपनाएं तथा दूसरों को भी प्रेरित करें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.