मप्र में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

MP Weather Forecast: जाने अपने जिले का मौसम

भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनो मौसम मिला—जुला चल रहा है। प्रदेश के कुछ जिलों में लगातार वर्षा हो रही है तो अधिकांश जिलों में तीखी धूप से लोग परेशान हैं। शनिवार को भी कुछ जिलों में अच्छी वर्षा दर्ज की गई। छिंदवाडा में शनिवार की सुबह 8:30 से शाम के 5:30 तक सर्वाधिक 21 मिलीमीटर बारिश हुई। भोपाल में पांच, गुना में चार, शिवपुरी और नौगांव में दो, बैतूल में एक और उज्जैन में 0.6 मिली मीटर पानी बरसा।

मौसम विभाग की सूचनाओं के अनुसार 1 जून से शुरू हुए मानसूनी सीजन से लेकर 7 सितंबर तक की स्थिति में मध्य प्रदेश में 9% औसत से नौ प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। पूर्वी मध्यप्रदेश में औसत से 6% अधिक पानी बरस चुका है जबकि पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 12% अधिक बारिश हो चुकी है।

अति कम दबाब का यह होगा असर
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिम पश्चिम बंगाल की खाड़ी में अति कम दबाव का क्षेत्र निर्मित हो गया है। इस कारण मौसम प्रणाली के आज रविवार को परिवर्तित होने की संभावना है। मानसून द्रोणिका भी मध्यप्रदेश से होकर गुजर रही है। कम दबाब के क्षेत्र के आगे बढ़ने से सोमवार से प्रदेश में और अच्छी बारिश का क्रम प्रारंभ होने की संभावना बन रही है। वहीं, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में अति कम दबाव का क्षेत्र बना है। मानसून द्रोणिका बीकानेर, कोटा, दमोह पेंड्रा रोड होते हुए बंगाल की खाड़ी में बने अति कम दबाव के क्षेत्र तक बनी हुई है।

सोमवार से फिर बरसेंगे बदरा
बंगाल की खाड़ी के कम दबाब क्षेत्र के साथ राजस्थान के मध्य में हवा की ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। इससे मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों में अच्छी वर्षा की संभावना बनी हुई है। सोमवार से प्रदेश के कई जिलों में बदरा जमकर बरस सकते हैं। जबलपुर, रीवा शहडोल और सागर संभाग के जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं, शेष मध्यप्रदेश में भी हल्की से लेकर मध्य तक बारिश हो सकती है। बारिश होने का सिलसिला दो-तीन दिन तक चलने की संभावना है।

इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश
मौसम विभाग ने खंडवा, हरदा, शिवपुरी, मुरैना जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बालाघाट, सिवनी, मंडला, जबलपुर, डिंडोरी, बुरहानपुर, देवास, अनूपपुर, सागर, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, बैतूल और खरगोन में मध्यम बारिश हो सकती है।

यहां बारिश होने की संभावना
इसके अलावा भोपाल, रतलाम, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, खजुराहो, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, दमोह, नरसिंहपुर, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, आगर मालवा, उज्जैन, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर रायसेन, नर्मदापुरम, धार, भिंड और विदिशा में भी पानी गिरने के आसार नजर आ रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.