चीन को लौटा दिया उसका सैनिक
|
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिक कॉर्पोरल वांग या लांग को चीन को सौंप दिया है। लद्दाख के डेमचोक में कथित रूप से भूलवश आए चीनी सैनिक को भारतीय सेना ने हिरासत में लिया था।
चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने भी इस बारे में ट्वीट करके भारतीय सेना का आभार जताया है। टाइम्स ने इस बारे में एक ट्वीट किया है, जिसमें उसने कहा है कि रविवार को इंडो-चाइना सीमा के पास याक को खोजने में मदद करने के दौरान लापता हुए पीएलए सैनिक को बुधवार तड़के भारतीय सेना द्वारा चीनी सीमा सैनिकों को वापस कर दिया गया है। पीएलए ने दावा किया था कि उसका एक सैनिक चरवाहे की याक ढूंढने में मदद करते हुए रात को खो गया था और इस दौरान वह भारतीय सीमा में आ गया।