घर— घर और गली— गली दर्शन दे रहे कन्हैया
Shri Krishna Janmashtmi 2024- श्रीकृष्णमय मध्यप्रदेश: जय कन्हैयालाल की
भोपाल। आज सोमवार जन्माष्टमी पर्व पर संपूर्ण मध्यप्रदेश श्रीकृष्णमय बना हुआ है। नटखट बच्चे बाल कृष्ण का स्वरूप धारणकर घर— घर और गली— गली दर्शन दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानो योगीश्वर अनगिनत स्वरूपों में मध्यप्रदेश की पावन धरा पर प्रकट हो गए हैं। चारों ओर जय कन्हैयालाल की घोष सुनाई दे रहे हैं। मंदिरों से लेकर सडकों और घरों में देवकीनंदन का जन्मोत्सव पूरे हर्ष, उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा। श्रीकृष्ण के जन्म समय मध्यरात्रि की भक्तगण प्रतीक्षा कर रहे हैं, बाल श्रीकृष्ण के प्रथम दर्शन के लिए।