पाकिस्तान— जेल से पेशी पर आए इमरान ख़ान ने पाकिस्तान के हालात बांग्लादेश से भी बदतर बताए
Pakistan Ex PM Imran Khan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि पाकिस्तान के हालात बांग्लादेश से भी खराब हैं। आज सोमवार को भ्रष्टाचार के एक मामले में अडियाला जेल में बंद इमरान ख़ान ने कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान पत्रकारों से कहा कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने सेना प्रमुख, मुख्य न्यायाधीश और पुलिस चीफ के पद पर अपने पसंदीदा लोगों को बिठाया था।
इमरान ख़ान ने कहा,” शेख़ हसीना ने जमात-ए-इस्लामी समेत सभी प्रमुख विपक्षी दलों को दबा कर रखा था। पाकिस्तान में भी यही हुआ और हो रहा है। यहां भी अंदर ही अंदर असंतोष पनप रहा है। उसे बस फूटने का इंतजार है।”
सड़क पर उतर कर आंदोलन
इमरान ख़ान ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) को आरक्षित सीटें एलॉट नहीं की गईं तो वो सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी। उन्होने कहा कि अगर सरकार ने पीटीआई की आरक्षित सीटें देने की मांग नहीं मानी और चीफ जस्टिस काज़ी फैज़ ईसा को एक्सटेेंशन देने पर अड़ी तो वो उसका विरोध करेंगे।
पाकिस्तान की संसद में 70 सीटें आरक्षित होती हैं। इनमें से 60 महिलाओं और 10 ग़ैर-मुसलमानों को दी जाती हैं। इमरान ख़ान चाहते हैं कि उनकी पार्टी को भी इन सीटों में भागीदारी मिले।