मप्र— प्रो स्मिता सहस्रबुद्धे कुलपति नियुक्त

राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर की होंगी कुलपति

भोपाल। राज्यपाल एवं कुलाध्यक्ष मंगुभाईपटेल ने राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय, ग्वालियर का कुलपति प्रो स्मिता सहस्रबुद्धे को नियुक्त किया है। शासकीय कमलाराजा कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, ग्वालियर की संगीत प्राध्यापक प्रो स्मिता सहस्रबुद्धे को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 4 वर्ष की कालावधि अथवा 70 वर्ष की आयु, जो भी पूर्वतर होगी के लिए कुलपति नियुक्त किया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.