मूंग उपार्जन— खेल के बाद बडे खेला में लगे कर्ताधर्ता; जानें कैसे
Video Raisen Moong Procurement गिरोहों के आगे बेबस प्रशासन— पांच: देखें यह वीडियो
—याज्ञवल्क्य
(बरेली कार्यालय)
बरेली/रायसेन। सरकारी स्तर पर ग्रीष्मकालीन मूंग के उपार्जन 5 अगस्त अंतिम दिन था। मूंग की खरीदी बंद होने के आज चौथे दिन शुक्रवार को भी उपार्जन केंद्रों पर गतिविधियां तेज रहीं। गिरोह द्वारा तुलाई में खुला खेल खेला गया है। अब बडे खेला में संबंधित लोग जुटे हुए हैं।
आपको बता दें कि अनाज उपार्जन में बडे स्तर पर अवैध कमाई का गिरोह को लंबा अनुभव है। आगे आपको हम सहकारी समितियों के कर्ताधर्ताओं की जन्मकुंडली बताएंगे कि कैसे इतने भ्रष्ट लोगों पर सहकारिता विभाग और प्रशासन मेहरबान है। इन्हे बार— बार कमाई का मौका इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि ये सभी तक हिस्सा देते हैं। जैसे ही इनका हिसाब— किताब होता है, हम आपको बताएंगे कि किसके हिस्से में कितनी रकम आई है।
देखें यह वीडियो
यहां हम आपको एक उपार्जन केंद्र का तुलाई बंद होने के बाद का वीडियो दिखा रहे हैं। इससे आप बहुत कुछ समझ सकते हैं। हमने आडियो, वीडियो और अन्य स्रोतों से उपार्जन केंद्रों के बारे में पर्याप्त जानकारी जुटाई है। इसे हम शासन स्तर पर कार्यवाही के आग्रह के साथ अपने पाठकों से भी साझा करते रहेंगे।
(क्रमश: जारी…)
कृपया यह भी पढें—