मध्यप्रदेश— छतरपुर में जहरीली शराब ने 4 को निगला, थानेदार को दिल का दौरा
छतरपुर। मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में गांव— गांव शराब के अवैध कारोबार का जाल फैला हुआ है। जहरीली शराब से मौत का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। उज्जैन, मुरैना के बाद छतरपुर में 4 लोगों की मौत हुई है। इधर संबंधित थाने के थानेदार को दिल का दौरा पड़ा है।
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के परेथा गांव में शराब पीने के चलते 3 दिनों के अंदर 4 लोगों की मौत हो चुकी है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि शराब जहरीली थी। मौत के कारणों की जांच के लिए प्रशासन के अधिकारी गांव में कैंप कर रहे हैं। गांव लोगों से बातचीत की जा रही है। जिस गांव में यह घटना हुई है, यह गांव हरपालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। आज अचानक इसी थाने में पदस्थ थाना प्रभारी याकूब खान को दिल का दौरा पड़ गया। आनन-फानन में उन्हें झांसी के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि फिलहाल उनका इलाज झांसी में किया जा रहा है और अब उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
डीआईजी विवेक राज सिंह के अनुसार याकूब खान उम्र दराज हैं और उन्हीं के थाना क्षेत्र में घटना घटी है। उनके क्षेत्र में घटी घटना की वजह से उन्हें लगातार मेहनत करनी पड़ रही थी, जिसकी वजह से उनका स्वास्थ्य खराब हो गया। फिलहाल उनका इलाज झांसी में चल रहा है और अब उनका स्वास्थ्य स्थिर है, जल्द ही वह ठीक होकर एक बार फिर अपनी ड्यूटी पर लौटेंगे।
थाना प्रभारी के बीमार होने को लेकर कई चर्चाएं चल रही हैं। कहा जा रहा है कि वह अपने क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को रोकने में असफल रहे। अब 4 लोगों की मौत हो गई है, उसके बाद से वह तनाव में थे।