पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोलीबारी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने की निंदा
Attack on Donald Trump- कौन था ट्रंप पर गोली चलाने वाला
नई दिल्ली। अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक चुनावी रैली के दौरान गोलीबारी की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निंदा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि वो पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले से चिंतित हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर लिखा, “मेरे दोस्त और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं।”
“राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारी प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और सभी अमेरिकी लोगों के साथ हैं।”
इधर, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर लिखा, “मैं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास से बहुत चिंतित हूं। इस तरह की हरकतों की कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
कौन था ट्रंप पर गोली चलाने वाला
इधर, अमेरिका की संघीय जांच ब्यूरो (एफ़बीआई) के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप को मारने की कोशिश करने वाला व्यक्ति 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स है। एफ़बीआई का कहना है कि उसकी पहचान की पुष्टि के लिए डीएनए और बायोमेट्रिक्स टेस्ट कराया जाएगा। एफ़बीआई का कहना है कि क्रुक्स पेंसिल्वेनिया के बेथेल पार्क का रहने वाला था। यह उस जगह से 70 किलोमीटर दूर है जहां ट्रंप की हत्या करने की कोशिश की गई है।