मध्यप्रदेश— प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को रिंकू शर्मा के लिए न्याय की मांग पर मिली धमकी

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) रामेश्वर शर्मा ने रविवार को दावा किया कि रिंकू शर्मा के लिए न्याय की मांग करने पर एक व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। दिल्ली में 10 फरवरी को कुछ लोगों के एक समूह ने रिंकू शर्मा की कथित तौर पर हत्या कर दी थी।

रविवार को भोपाल में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “रिंकू शर्मा को न्याय मिलना चाहिए। इसकी मांग करने पर मुझे फेसबुक पर धमकी दी गई है कि जो हाल रिंकू शर्मा का हुआ है, वह मेरा भी हो सकता है। मैं इस तरह की धमकियों से डरने वाला नहीं हूं।” उन्होंने कहा कि रिंकू शर्मा को न्याय मिलना चाहिए।

मीडिया से बात करते हुए रामेश्वर शर्मा ने कहा, “मैं पुलिस से चाहता हूं कि धमकी देने वाले लोगों को खोजा जाए। ये हैदर नाम का बच्चा कौन है जो कह रहा है कि ऐसा न हो रिंकू के लिए जो न्याय मांग रहे हो, वो न्याय आपके लिए मांगा जाए, आपकी हत्या कर दी जाए।”

रिंकू शर्मा के भाई ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या इसलिए कर दी गई, क्योंकि वह अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए चंदा जुटाने के अभियान में सक्रिय रूप से शामिल था। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इस हत्या के पीछे कोई सांप्रदायिक दृष्टिकोण होने से इनकार किया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.