मध्यप्रदेश— फिर से तैयार होंगे बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र व ब्लू प्रिंट

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल के नए पैटर्न पर जारी ब्लू प्रिंट शासन द्वारा निरस्त कर दिए जाने के कारण अब मंडल पुराने पैटर्न पर नया ब्लू प्रिंट जारी करेगा। सोमवार को ब्लू प्रिंट को लेकर बैठक होगी। इसके बाद मंडल की वेबसाइट पर ब्लू प्रिंट अपलोड किए जाएंगे। मंडल द्वारा सिलेबस में की गई कटौती के आधार पर अंकों का विभाजन कर ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा।

दसवीं की 30 अप्रैल से और बारहवीं की 1 मई से बोर्ड परीक्षा होना प्रस्तावित है। इस संबंध में परीक्षा की समय-सारिणी भी जारी कर दी है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड परीक्षा में एक माह की देरी होने की भी संभावना है, क्योंकि ब्लू प्रिंट व प्रश्न पत्र फिर से तैयार करने होंगे। इस बार बोर्ड परीक्षा में करीब 19 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं-बारहवीं की दो परीक्षाएं कराने, नए ब्लू प्रिंट को लागू करने, ऑनलाइन प्रश्न पत्र भेजने समेत अन्य बदले गए सभी नियमों को धारा-9 लगाकर निरस्त कर दिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.