अमित शाह क्यों नहीं बनाते हैं दाढ़ी?
Amit Shah Beard Story: अहमदाबाद में किया खुद ही खुलासा
अहमदाबाद। दूसरी बार देश के गृह मंत्री बने भाजपा नेता अमित शाह को किसी ने बिना दाढ़ी के नहीं देखा होगा। शाह की इंटरनेट पर कोई भी ऐसी तस्वीर नहीं है जिसमें वह पूरी तरह क्लीन शेव हों। गुजरात के दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस राज का खुद ही खुलासा किया है। 59 साल अमित शाह क्लीन शेव नहीं करते हैं। वह छात्र जीवन से ही दाढ़ी रखते आ रहे हैं।
अहमदाबाद में अमीन पी जे के पी विद्र्यार्थी भवन के शुभारंभ के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कभी दाढ़ी नहीं बनाने के पीछे का किस्सा सुनाया। उन्होने छात्र जीवन की यादें ताजा करते हुए कहा कि हॉस्टल में नटुभाई मेरे रेक्टर और एनसीसी में इंस्ट्रक्टर थे। मैं छोटे से ही क्लीन शेव नहीं करता था, मैं ऐसे ही दाढ़ी रखता हूं। शाह ने कहा नटुभाई बहुत ज्यादा अनुशासन वाले व्यक्ति थे। मैंने दाढ़ी नहीं कटवाई तो उन्होंने राइफल को ऊपर हाथों में लेकर गुजरात कॉलेज के चार राउंड लगाने की सजा दी। शाह बोले कुछ दिनों के बाद धीरे-धीरे पता चला कि नटु भाई में कोई दया वगैरह नहीं है। तो मैंने फैसला किया पहले आ जाना है और चार राउंड मार लेने हैं। उसके बाद परेड करनी है, ताकि परेड का समय बर्बाद न हो। शाह ने कहा नटुभाई ने मेरे जीवन में दो काम किए। नटुभाई ने एक बार बुलाकर बैठाया और कहा कि भाई तू सरदार नहीं है, एनसीसी का डिसिप्लिन है। तुम दाढ़ी बनाकर नहीं आते हो। तुझे राेज चार चक्कर लगाने पड़ते हैं। ऐसा क्यों करता है?
यह दिया अमित शाह ने जवाब
शाह ने बताया कि मैंने कहा कि अगर मैं दाढ़ी करूंगा तो मेरे 20 मिनट बिगड़ेंगे। तो उन्होंंने कहा कि तुझे राेज सजा कटानी पड़ती है। शाह ने मैंने उत्तर दिया कि मैं काटता हूं। नटु भाई ने बाद में फिर कहा तू दाढ़ी नहीं बनता है ऐसे में सजा के लिए खुद दावत देते हो। आगे उन्होंने कहा कि जब ऐसा है तो फिर मुंह लटकाकर क्यों राउंड मारता है। राउंड तो मारने ही हैं जेंटलमैन (भला आदमी) हंसता-हंसता मार, ओबे विद स्माइल।
नटुभाई ने दी पहली सीख
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जीवन में जो भी आए उसे हंसते-हंसते झेलना और उसका सामना करने की सीख नटुभाई ने दी। अमित शाह ने शुरुआती शिक्षा मेहसाणा में हासिल की थी। इसके बाद वह अमहदाबाद पढ़ने आ गए थे। शाह ने सीयू शाह साइंस कॉलेज से बॉयोकैमिस्ट्री में बीएससी की डिग्री हासिल की है। शाह ने कहा कि उन्होंने बचपन से ही समय न बिगड़े (खराब), इसके चलते कभी शेविंग नहीं की। मैं समय को बर्बाद नहीं करना चाहता था। अमित शाह साल 1987 में विवाद बंधन में बंधे थे। तब भी उन्होंने मूंछे रखी थीं। वही एक मात्र तस्वीर है जिसमें वह बिना दाढ़ी के हैं।