तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा पर कथित अपमानजक टिप्पणी मामले में एफआईआर

TMC MP Mahua Moitra-NCW-Rekha-Sharma-FIR

नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा पर कथित अपमानजक टिप्पणी के लिए तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा पर दिल्ली पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज की है। यह एफआईआर भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 के तहत एफ़आईआर दर्ज की है।

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के ख़िलाफ़ महुआ मोइत्रा की अपमानजनक टिप्पणी का स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने दिल्ली पुलिस से एफ़आईआर दर्ज करने का आदेश दिया था और इसकी रिपोर्ट तीन दिन के अंदर पेश करने को कहा था। एनसीडब्ल्यू के अनुसार, “यह टिप्पणी अपमानजक और महिला के सम्मान के अधिकार का उल्लंघन है। यह टिप्पणी भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 79 का उल्लंघन है।”

क्या है पूरा मामला
चार जुलाई को एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष रेखा शर्मा हाथरस भगदड़ के घटना स्थल पर पहुंची थीं। वरिष्ठ पत्रकार निधि राज़दान ने इस दौरे का एक वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि वो अपना छाता क्यों नहीं लेकर चल सकती हैं? इस पर महुआ मोइत्रा ने इस पर टिप्पणी की थी। इसी पर एनसीडब्ल्यू ने स्वतः संज्ञान लिया था।

पांच जुलाई को ही महुआ मोइत्रा ने ट्वीट करते हुए दिल्ली पुलिस को इस स्वतः संज्ञान पर तुरंत कार्रवाई करने की चुनौती दी और कहा कि वो नादिया (पश्चिम बंगाल) में हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा, “और दिल्ली पुलिस एक दूसरे सीरियल ऑफ़ेंडर के ख़िलाफ़ अपने नए क़ानून के तहत एफ़आईआर दर्ज करें।”

और साथ ही में रेखा शर्मा के पुराने ट्वीट के स्क्रीन शॉट लगाए।
एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने इस बारे में लोकसभा अध्यक्ष को भी चिट्ठी लिखने की बात कही थी। महुआ मोइत्रा को पिछले साल 17वीं लोकसभा से निष्कासित किया गया था। इस बार वो एक बार फिर जीत कर संसद पहुंची हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.