साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 जुलाई 2024 तक
Weekly Horoscope (8 To 14 July 2024): जानें क्या कहते हैं आपके सितारे
भोपाल। राशिफल में सभी की जिज्ञासा रहती है। राशिफल भारतीय ज्योतिष की प्रचलित विधा है। यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। इसे आप अपनी राशि का सामान्य राशिफल मान सकते हैं। आपकी जन्म कुंडली में ग्रहों की स्थिति के अनुसार कम या अधिक फल स्वाभाविक है। जून माह की 17 से 23 तारीख 2024 तक के सप्ताह का आप सभी 12 राशियों का भविष्यफल यहां पढ़ सकते हैं।
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सौभाग्यदायक है। शुभ समाचार और मनोकामना पूर्ण होने के संकेत हैं । रोजी-रोटी की दिशा में अच्छे परिणाम मिलेंगे। व्यवसाय के विस्तार में मित्रों और परिजनों का सहयोग मिलेगा। आय के नये स्रोत बनेंगे। प्रेम और परिणय के योग हैं । बातचीत और खानपान में सतर्कता रखें । भगवान श्री हनुमान जी का स्मरण करें।
वृषभ
वृषभ राशि के लिए इस सप्ताह ग्रहों की स्थिति चारों ओर अनुकूलता के संकेत कर रही है । सौभाग्य का साथ आपके प्रत्येक निर्णय में मिलेगा। नौकरी की तलाश अथवा मनचाहे बदलाव की कामना पूरी होगी। आपके काम की सराहना और सम्मान प्राप्ति के योग भी बने हुए हैं । सत्ता-सरकार से निकटता का लाभ मिलेगा। वैवाहिक जीवन और प्रेम सम्बन्ध मधुर रहेंगे। देवी श्री लक्ष्मी जी का स्मरण करें ।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कई नये अवसर लेकर आया है । रोजगार की तलाश पूरी होगी। कार्यक्षेत्र में सभी का सहयोग नई सफलता दिलाएगा। व्यवसाय से जुड़े लोग अपनी मेहनत का अच्छा परिणाम प्राप्त करेंगे। घर पर कोई मनचाहा मेहमान आ सकता है । संतान सम्बन्धी कामना पूरी हो सकती है । प्रेम सम्बन्ध आनंददायक होंगे। भगवान श्री विष्णु जी का स्मरण करें।
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए मनचाही सफलता के संकेत ग्रहों की स्थिति दे रही है । इस सप्ताह आपको सभी का भरपूर सहयोग मिलेगा। पुरानी योजना को अमली जामा पहनाने में सफल रहेंगे। धन की अच्छी आवक रहेगी और यह नये स्रोत से भी होगा। सुख-सुविधा में वृद्धि होगी। यात्रा सुखद रहेगी। वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। प्रेम संबंध में दूरियां दूर होंगी । भगवान श्री शिव जी का स्मरण करें।
सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए जातकों के लिए यह सप्ताह सावधानी के साथ काम करने का है। काम में लापरवाही से तो बचना ही है, साथ ही अभिमान से भी बचने का प्रयास करें । काम को टालने की जगह दूसरे पर भरोसा न करके खुद ही पूरा करें। विरोधियों से सावधान रहते हुए छोटी मोटी बातें अनदेखी करते हुए ध्यान से काम करें। स्थिति जल्दी ही अनुकूल होगी। दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा। प्रेम संबंध मजबूत होगे। भगवान श्री विष्णु जी का स्मरण करें।
कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता से ओतप्रोत है। प्रत्येक क्षेत्र में सहयोग और सफलता का साथ ग्रहों की स्थिति दिलाएगी। नौकरी में पदोन्नति और व्यवसाय में भरपूर उन्नति का आनंद लीजिये। धन की अच्छी आवक रहेगी। फंसा हुआ धन वापस आएगा। आकस्मिक लाभ के भी योग हैं। वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। प्रेम संबंधो में आनंद लेंगे। भगवान श्री गणेश जी का स्मरण करें।
तुला
इस सप्ताह ग्रहों की स्थिति तुला राशि के जातकों के लिए संभलकर चलने का इशारा कर रही है। हर किसी पर भरोसे से बचें। किसी भी निर्णय से पहले अपने सच्चे हितैषियों से मशविरा करें। विरोधियों से सावधान रहते हुए अपने काम पर पूरा ध्यान दें। नौकरी हो या व्यापार, सतर्कता से काम करने का समय है। हालांकि सप्ताह के उत्तरार्ध में स्थिति में सुधार होगा। किसी धार्मिक स्थल की यात्रा हो सकती है। भगवान श्री शिव जी का स्मरण करें।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फल देने वाला है। कुछ अच्छा और कुछ बुरा चलता रहेगा। पारिवारिक और व्यावसायिक जीवन में संतुलन बनाने की चुनौती रहेगी। किसी भी मामले में अनुचित रास्ता अपनाने से बचें। आय की तुलना में खर्च की अधिकता रहेगी। संबंधों और स्वास्थ्य के मामले में लापरवाही न करें। विवाद के स्थान पर संवाद का सहारा लें। दांपत्य जीवन में रूठने- मनाने का क्रम चलता रहेगा। भगवान श्री हनुमान जी का स्मरण करें।
धनु
धनु राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह ग्रहों की स्थिति कुछ अधिक ही भागदौड के संकेत दे रही है। कार्यक्षेत्र में सहयोग का अभाव विचलित कर सकता है। विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। विवादों से बचते हुए समझौते का रास्ता चुनें। इसके बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे। वैवाहिक जीवन में अपने साथी की भावनाओं को समझें। प्रेम प्रसंग में सावधानी के साथ आगे बढें। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। भगवान श्री विष्णु जी का स्मरण करें।
मकर
मकर राशि के जातकों के लिए ग्रहों की स्थिति पूरी तरह अनुकूल बनी हुई है। इस सप्ताह भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। प्रत्येक क्षेत्र में सफलता और सम्मान मिलेगा। अपने कामों को पूरा करने के लिए आप परिश्रम करते रहेंगे। इसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। सामूहिक कार्यक्रम में भागीदारी के योग हैं। यात्रा भी करनी होगी। किसी से भी उलझने से बचें। निजी संबंधों में दूसरों की भावनाओं का सम्मान करें। भगवान श्री शिव जी का स्मरण करें।
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बीते समय से चली आ रही समस्याओं से छुटकारा दिलाने आया है। वास्तव में प्रत्येक काम में सफलता की स्थिति आपका स्वागत करेगी। कार्यक्षेत्र में सभी अनुकूल रहेंगे। रोजी- रोटी की दिशा में प्रयास कर रहे लोगों को शुभ सूचना के योग हैं। नौकरी में मनचाहा हो सकता है। राजनीति से जुडे लोगों को भी विशेष सफलता की स्थिति बनेगी। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। भगवान श्री हनुमान जी का स्मरण करें।
मीन
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह परिश्रम करने के संकेत दे रहा है। प्रतिकूलता के बीच आपको रास्ता निकालना होगा। ऐसे समय टकराव के स्थान पर समन्वय से काम करें तो कई असुविधाओं से बचते रहेंगे। अपने कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सावधान रहें। अनावश्यक खर्च करने से परहेज करें। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। प्रेम प्रसंग सुविधाजनक नहीं रहेगा। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। भगवान श्री विष्णु जी का स्मरण करें।