जम्मू में दबोचा गया आतंकी संगठन लश्कर-ए-मुस्तफा का सरगना हिदायतुल्ला मलिक

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-मुस्तफा के सरगना हिदायतुल्ला मलिक को पुलिस ने जम्मू से गिरफ्तार कर लिया है। लश्कर-ए-मुस्तफा आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हिस्सा है। शनिवार को जम्मू और अनंतनाग पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन में इस खूंखार आतंकवादी को दबोच लिया।

शोपियां के रहने वाले हिदायतुल्ला मलिक को जम्मू के कुंजवानी इलाके से गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि जम्मू में आतंकी हमले की साजिश रची जा रही थी। हिदायतुल्ला के कब्जे से एक पिस्टल और ग्रेनेड बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से पहले उसने पुलिस टीम पर हमले का प्रयास भी किया।

  • जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीधर पाटिल ने बताया कि कुंजवानी बाईपास पर पुलिस ने एक निजी वाहन को विशेष सूचना पर रोक लिया, जिसके बाद से मलिक की गिरफ्तारी हुई। उन्होंने कहा कि आतंकवादी ने भागने की कोशिश में पार्टी का नेतृत्व कर रहे पुलिस अधिकारी पर हमला किया लेकिन सफल नहीं हो पाया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.